राशन की दुकानों पर बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड
Date posted: 8 May 2022
नोएडा: आयुष्मान योजना में शामिल किए गए अंत्योदय परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके गोल्डन कार्ड राशन की दुकानों पर बनाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि इसके लिए जनसेवा केंद्र संचालकों को राशन की दुकानों पर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वे ग्रामीण और नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थापित राशन की दुकान पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शुरू करें।
प्रत्येक दिन की रिपोर्ट शाम चार बजे तक वाट्सएप ग्रुप और ई-मेल पर उपलब्ध कराएं। इस कार्य में आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर, सफाईकर्मी व ग्राम पंचायत सदस्यों भी सहयोग करेंगे। ये लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। जिले में कुल 15,654 कार्ड बनाने का लक्ष्य शासन से मिला है।
Facebook Comments