एससी,एसटी एवं ओबीसी के लिए सुनहरा अवसर: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 28 August 2021

पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एससी एसटी एवं ओबीसी कोटे के रिक्त पदों पर बैकलॉग से भरने का केंद्र सरकार का आदेश सराहनीय कदम।यह मिशन मोड में बहाली होगी।
एससी,एसटी,ओबीसी कोटे के आरक्षण के पद पहले से खाली पड़े थे उन पदों पर केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए नौकरी के अवसर का द्वार खोल दिया है। 6,000 से अधिक रिक्त पदों पर उपरोक्त वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर नौकरी प्राप्त करेंगे। 5 सितंबर से बहाली की प्रक्रिया चालू होगी। केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को एवं तकनीकी,उच्च शिक्षण संस्थानों को हर वर्ष सभी केटेगरी के रिक्त पदों को दर्शाने का आदेश दिया। मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। सबका साथ, सबका विकास चरितार्थ हो रहा है।
Facebook Comments