गूगल ने कोरोना से प्रभावित भारत के लिए 135 करोड़ अनुदान की घोषणा की

नई दिल्ली:  गूगल ने सोमवार को वर्तमान में विनाशकारी कोविड लहर के बीच भारत को ऑक्सीजन और परीक्षण उपकरणों सहित तत्काल चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने में मदद के लिए 135 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस डोनेशन में गूगल डॉट आर्ग की ओर से दी गई दो अनुदान भी शामिल है, जिसकी कुल राशि 20 करोड़ रुपये है।

कंट्री हेड और वीपी संजय गुप्ता ने कहा, “पहला प्रयास यह है कि गिवइंडिया महामारी से बुरी तरह प्रभावित परिवार को कैश मदद मुहैया कराएगा। दूसरा यूनिसेफ को दिया जाएगा, जिससे भारत में तत्काल मेडिकल आपूर्ति होगी, जिसकी भारत में सबसे ज्यादा जरूरत है।”

Facebook Comments