सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए दी 3,500 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी
Date posted: 16 December 2020
नई दिल्ली: सरकार ने गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए चालू शुगर सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में फिर 60 लाख टन चीनी निर्यात का कोटा तय किया है और इसके लिए 3,500 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी संवाददाताओं को देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चालू सीजन में 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 3,500 करोड़ रुपये अनुदान को मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि यह राशि सीधे किसानों के खाते में जमा होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि, “देश में चालू सीजन में 310 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है, जबकि घरेलू खपत 260 लाख टन, इस प्रकार चीनी का आधिक्य होने के कारण दाम कम है, जिससे चीनी उद्योग और गन्ना उत्पादक किसान संकट में है। देश के पांच करोड़ किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।”
Facebook Comments