महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए सरकार संकल्पबद्ध: केशव प्रसाद मौर्य
Date posted: 24 October 2024

लखनऊ: पूर्व विधायक स्व उपेन्द्र तिवारी की पुण्यस्मृति के अवसर पर अपने शाहाबाद (जनपद हरदोई) आगमन के दौरान सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उनके द्वारा दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वितरित की गयी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों की सराहना की। जिला कार्यक्रम विभाग के स्टॉल पर उन्होंने अन्नप्राशन व गोद भराई संस्कार कराया।
अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक आवासहीन पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध करा रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रभावी कदम उठाये गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रमाणपत्र प्रदान किये। उनके द्वारा बटन दबाकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने पूर्व विधायक स्व उपेन्द्र तिवारी के योगदान को याद किया तथा कहा कि सरकार की योजनाओं में का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, प्रभारी मंत्री असीम अरुण, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सांसद हरदोई जयप्रकाश, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, अजीत सिंह बब्बन व अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Facebook Comments