कंप्यूटर और प्रोजेक्टर से लैस होगें सरकारी विद्यालय
Date posted: 26 May 2022
नोएडा: जिले में 511 परिषदीय विद्यालयों में कंप्यूटर और प्रोजेक्टर उपलब्ध कराया जाएगा।साथ ही प्री प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को भी तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यूपी नालेज बेस्ड रिस्पांस टू स्कूलिंग एंड टीचिंग योजना के तहत शिक्षा को बेहतर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार के लिए पढ़ाई शुरू करने वाले बच्चों को टीचिंग-लर्निंग मैटीरियल उपलब्ध कराया जाएगा।
बच्चों के सीखने की क्षमता में वृद्धि को तकनीकी के प्रयोग पर बल दिया जाएगा। डिजिटल शिक्षा को परिषदीय स्कूलों में कंप्यूटर व प्रोजेक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे। विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए भी अतिरिक्त विशेष प्रयास किए जाएंगे। बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने में शिक्षकों के लिए मददगार साबित होने वाले डिजिटल तकनीक पर आधारित ट्रेनिंग माड्यूल और शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत कौशल विकास और शिक्षक प्रशिक्षण के ढांचे को तकनीकी से लैस करने के साथ शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।
Facebook Comments