मौलाना कलीम सिद्धकी को रिहा करे सरकार: संजय गुर्जर
Date posted: 5 October 2021
नाेएडा: अवैध तरीके से धर्मांतरण की साजिश में गिरफ्तार मौलाना मौहम्मद कलीम सिद्दीकी के समर्थन में अब पीस पार्टी उतर गयी है।आरोप है कि मौलाना सिद्दीकी पर राजनीतिक दबाव में बगैर ठोस साक्ष्य के कार्रवाई की गयी है।पीस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने एवं मौलाना सिद्दीकी की रिहाई की मांग की है।
इसी विषय को लेकर पीस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय गुर्जर के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पीस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मौलाना मौहम्मद कलीम सिद्दीकी जाने-माने धर्म गुरु हैं। मौलाना सिद्दीकी ने कभी किसी व्यक्ति विशेरूा व धर्म के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है। उन पर अवैध धर्मांतरण के गिरोह में शामिल होने का आरोप लगाकर कार्रवाई की गई।यह न्यायोचित नहीं है।भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक दबाव में बगैर पुख्ता साक्ष्य के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।भाजपा सरकार में ऐसा पहले कई बार हो चुका है।जब सरकार ने समाज के सम्मानित लोगों को गिरफ्तार किया है।इस तरह बीजेपी अपना मतलब साधने के लिये जनता में जाति और धर्म का विष घोलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतना चाहती है।
मौलाना कलीम सिद्दकी की गिरफ्तारी प्रदेश सरकार की घटिया मानसिकता का उदाहरण है।पीस पार्टी किसी व्यक्ति के साथ जुल्म नही होने देगी और प्रदेश सरकार की हर गलत नीति का विरोध करती रहेगी।उन्होने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार ने अगर मौलाना कलीम सिद्दकी को 10 दिन के अंदर बगैर शर्त रिहा नही किया तो पीस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगें और गौतम बुद्ध नगर जिला मुख्यालय पर भी धरना देगें।
संजय गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा,दलित,मुस्लिम व अन्य सभी पीस पार्टी के साथ जुड़ता रहे है।इसलिए यह सरकार मुस्लिम व दलित व पिछडो़ं पर जुल्म ढा रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नही है।
पीस पार्टी वादा करती है कि 2022 में सत्ता पर काबिज होने पर सभी पर लगे फर्जी मुकदमे वापस होंगे और कोई निर्दोष जेल नही जायेगा। इस मौके पर पीस पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुमित नागर ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर की सभी विधानसभा सीटों पर पीस पार्टी चुनाव लड़ेगी।प्रदेश की जनता ने बीजेपी,सपा,बसपा सभी को देख लिया।
अब जनता का रुझान पीस पार्टी की तरफ है।जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष फख़रुदीन मेवाती ने कहा कि जिले में पीस पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और मौलाना कलीम सिद्दकी की रिहाई के बड़ा आंदोलन होगा।पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव खुर्सीद आलम अहरवी ने प्रदेश और केंद्र सरकार को विफल सरकार बताते हुये किसान व देश विरोधी करार दिया।पीस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष फारुख मेवाती ने कहा कि आज चारों तरफ लोग बेहाल हैं पीस पार्टी की सरकार बनवाएं तो सभी समस्यायें स्वयं हल होंगी।मीटिंग में निर्णय लिया गया प्रदेश सरकार के हर गलत फैसले का पीस पार्टी विरोध करेगी।इस मौके पर नेताजी शहाबुद्दीन, मोहम्मद खुर्शीद आलम जी, शाहिद ,हाजी आबिद जी, मोहम्मद युसुफ, मन्ना कुरैसी, अब्दुल रहमान ,इम्तेयाज ठेकेदार जी सहित ख्यारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments