सभी सुरक्षा पहलुओं पर समान ध्यान देने का प्रयास कर रही सरकार: अमित शाह
Date posted: 3 January 2021

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर समान ध्यान देने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। मंत्री ने यहां ‘नेशनल पुलिस के-9 जर्नल’ के इनऑगरल इश्यू को रिलीज करने के बाद अपने विचार व्यक्त किए। यह देश में पुलिस सेवा के9 (पीएसके) या पुलिस डॉग्स पर इस तरह का पहला प्रकाशन है।
शाह ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारी सरकार सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर समान ध्यान देने के लिए ईमानदार प्रयास कर रही है। पुलिस डॉग स्क्वाड समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक फॉर्स मल्टीप्लायर के रूप में कार्य कर सकता है, जिस तरह से देश में ड्रोन या उपग्रहों का उपयोग किया जाता है।”
Facebook Comments