सरकार लॉकडाउन को देखते हुए निजी विद्यालयों का फीस माफ करे: प्रमोद सिंह राजपूत
Date posted: 16 May 2020

पटना: जदयू युवा नेता व युवा जदयू के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह राजपूत ने सरकार से अपील की है कि निजी विद्यालयों का मार्च से मई महीना तक का सभी तरहों के शुल्क सरकार माफ करवाए, ताकि लॉक डाउन के कारण कमजोर अभिभावकों को सहूलियत हो सके । प्रमोद ने कहा कि कोरोना महामारी में केंद्र और राज्य सरकार निम्नवर्गियो के मदद में हर सम्भव कार्य कर रही है! मध्यवर्गियो को आज देखने वाला कोई नही है ,लाखो की संख्या में मध्यवर्गिय
प्राइवेट नॉकरी कर जीवन बसर करने वाले आज बेरोजगारी के मार झेल रहे रही है!
किसी तरह वो इस महामारी में अपना परिवार केसाथ जीवन बसर कर रहे है ! इन मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे की पढाई छूट सकती है ! क्योंकि तीन महीने की फी देना इन लोगो की बस की बात नहीं रही! क्योंकि तीन महीने की फी देना इन लोगो की बस की बात नहीं रही!
सरकार को मध्यवर्गियो के वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीन महीने का स्कूल फीस सरकार माफ करती है
तो कोरोना महामारी के इस लड़ाई में मध्यवर्गियो को एक बहुत बड़ा आर्थिक मदद होता।
Facebook Comments