राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीएचयू के साइंस फैकेल्टी वाराणसी में जिला प्रशासन एवं विद्या भारती के सहयोग से आयोजित आगनवाड़ी के तीन दिवसीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ हुआ।अपने संबोधन में राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति में आंगनवाड़ी के महत्व पर प्रकाश डाला।

 कार्यक्रम में प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार) स्वाति सिंह ने राज्यपाल महोदया को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अपने संबोधन में मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि विद्या भारती के साथ आगनवाड़ी का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से हो रहा है। सेवापूरी ब्लॉक में आंगनवाड़ी का कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा यह पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय हो रहा है।

उन्होंने कहां की यह प्रशिक्षण उपयोगी होगा और नई शिक्षा नीति लागू करने में काशी प्रथम होगी। उन्होंने आगनवाड़ी कार्यकत्रियों से अपेक्षा भी की वह जैसे अपने बच्चों के साथ रहती हैं, उसी भावना के साथ आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ उन्हें संस्कारित, अच्छे भाव व शिक्षा दें।

Facebook Comments