सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
Date posted: 7 October 2021

किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार को ऐछर गाव के बढे हुए मुआवजे के संबंध में ज्ञापन सौंपा संगठन के महासचिव बृजेश भाटी ने कहा की ऐछर गांव के किसान 32 वर्ष से कोर्ट मे लड़ाई लड़ रहे थे जिसका संज्ञान लेते हुए 16 जुलाई 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने 8 सप्ताह में ₹65 प्रति वर्ग मीटर अतिरिक्त प्रति कर ऐछर गांव के किसानों को देने का आदेश दिया था जिसको 8 सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण किसानों को पैसा नहीं दे रहा है |
लगातार किसान प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की आज प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार को ज्ञापन सौंपा है ओएसडी ने जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है अगर 15 दिन के अंदर अतिरिक्त प्रति कर का भुगतान नहीं किया गया तो किसान एकता संघ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन करेगा।इस मौके पर बिहारी भाटी, डॉ विकास प्रधान,आलोक नागर,बृजेश भाटी कृष्ण नागर आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments