ग्रेटर नोएडा के डीसीपी का तबादला,आईपीएस अभिषेक होंगें नये डीसीपी
Date posted: 21 April 2022

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें पीएसी भेजा गया है। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक 2015 बैच के आईपीएस अफसर अमित कुमार को डीसीपी गौतमबुद्ध नगर से हटाकर अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी पीएसी में तैनाती दी गई है। लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से कई और अफसरों के स्थानांतरण किए जा सकते हैं।
आपको बता दे कि आईपीएस अफसर अमित कुमार को ग्रेटर नोएडा का डीसीपी बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भेजा गया था। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह का तबादला फतेहपुर हो गया था। राजेश कुमार सिंह को शासन ने चुनाव से ठीक पहले फतेहपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा था। उनकी जगह अमित कुमार को ग्रेटर नोएडा की कमान सौंपी गई थी। अमित कुमार युवा आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में अच्छा काम किया। अब उन्हें राज्य सरकार ने अलीगढ़ पीएसी में तैनाती दी है।
Facebook Comments