ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने किया लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक
Date posted: 16 January 2022
ग्रेटर नोएडा: आजकल कोरोना के केसेस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है और फिर भी कुछ लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे है और इस बीमारी को गंभीरता से नही ले रहे है। जबकि सरकार भी बार बार लोगो से प्राथना करती है कि मास्क जरूर लगाएं।इसी मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुये साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप निरंतर ही जरूरतमन्दों की मदद करता रहता है।
ग्रुप की सदस्य अनिता प्रजापति और रंजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल भी हमने कई सोसाइटीज में मास्क बैंक बनाया था ,मास्क जागरूकता कार्यक्रम किया था इस बार भी हमारी टीम ने लोगो को जागरूक करने के लिए मुफ्त मास्क बांट कर कोरोना से बचे रहने का संदेश दे रही है।साथ ही ठीक से मास्क कैसे लगाए ये भी हम लोगो को बता रहे है।
हमने सिक्योरिटी स्टाफ और स्थानिय पुलिस की मदद से गौड़ सिटी एक के मैन गेट पर लगभग 400 लोगो को मुफ्त मास्क बांटे।गौरव गुप्ता और अंकित शंखधर ने बताया की आये दिन नोएडा में कोरोना बढ़ता जा रहा है और लोग कई बार बिना मास्क लगाए ही बाहर चले जाते है, ऐसा करके वो खुद के साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल सकते है इसलिए हमने लोगो को मास्क लगा कर रहने के लिए प्रेरित किया।सरोज शर्मा और राजीव टंडन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भी उतनी ही तेजी से फैल रही है जितनी पिछले साल थी।सभी लोगो को मास्क और सामाजिक दूरी का धयान जरूर रखना चाहिए।यदि किसी जरूरतमंद के पास मास्क नही है या खाने या रासन की दिक्कत है तो वो हमारी टीम से संपर्क कर सकते है हमारा ग्रुप सदैव सेवा कार्य के लिए तैयार है।मास्क जागरूकता अभियान में अनिता ,रंजीत सिंह,गौरव गुप्ता,सरोज शर्मा,अंकित शंखदर,राजीव टंडन,गौरव मित्तल,ब्रिजमोहन बाली,मंजुल,अनिल शर्मा,अमनप्रीत, आदि कई लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments