मुख्यमंत्री केजरीवाल को आदेश गुप्ता भेजेंगे व्यपारियों का सुझाव

नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही हैं और मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कोई तैयारी तो नहीं की लेकिन बाजार बंद करके व्यपारियों की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन भाजपा ने ऐसा होने नहीं दिया। आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में व्यपारी संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक में कोरोना के कारण व्यापार पर हुए प्रभाव पर चर्चा करते हुए बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की अपील की।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार उपस्थित थे और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महासचिव हेमंत गुप्ता, कूचा महाजनी ज्वेलर्स संघ महामंत्री ऋषि वर्मा, श्याम शर्मा सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रमुख ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।
आदेश गुप्ता ने व्यपारियों द्वारा दिए गए सुझावों को लेकर आश्वस्त किया कि वो सारे सुझाव दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजेंगे और व्यापार और व्यापारियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस महामारी ने व्यापार को भारी चोट पहुंचाई है देश में लाखों-करोड़ से भी अधिक का नुक़सान हुआ है लेकिन हम सब मिलकर व्यापार को बचाने के साथ ही कोरोना को मात देने के लिए भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां संवाद होता है वहां कठिन से कठिन समस्या का भी समाधान निकल आता है, और दिल्ली सरकार ने समय पर व्यापारी संगठनों के साथ संवाद करती तो आज हालात कुछ और होते। भाजपा इस संकट के समय में व्यपारियों के साथ खड़ी है।
राजीव बब्बर ने कहा कि भाजपा द्वारा व्यपारियों के लिए किए जा रहे पहल से व्यपारियों को राहत मिली है और भाजपा भी उनके दिए हुए सुझावों के माध्यम से व्यापारियों के हितों में काम करने के लिए दिल्ली सरकार पर दबाव बनाएगी।
केमिकल इंडस्ट्रीज फेडरेशन अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने प्रचार के लिए वॉलंटियर सड़कों पर उतारा, उसे बाजारों में उतारा जाना चाहिए  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए और उन्हें गरीब जरूरतमंद के बीच मास्क वितरण के कार्य में भी लगाना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था को मजबूत करने और नियमों का पालन सख्ती से करवानेकी जरूरत है। बड़े बाजारों में सिविल डिफरेंस की जिम्मेदारी लगाई जाए और भीड़ नियंत्रित करने के लिए गेट बैरिकेडिंग हो और सीमित लोगों को ही बाजारों में आने की अनुमति मिले। दुकानों के खुलने और बंद होने समय में बदलाव होना चाहिए। आरडब्लूए और व्यापारी दिल्ली सरकार के साथ काम करने को तैयार है लेकिन सहयोग के लिए संवाद की शुरुआत दिल्ली सरकार को करनी चाहिए।
बैंक्वेट एसोसिएशन अध्यक्ष समीर अरोड़ा ने बैंक्वेट व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि शादियों में 50 लोगों की संख्या सीमित होने से भारी नुकसान हुआ है और बुकिंग के लोग अब नोएडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद की ओर जा रहे हैं।
फूड इंडस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों में डर का माहौल है, कोई दिल्ली आना नहीं चाहता है। दिल्ली सरकार को बाजारों में टेंपरेचर चेक करने की सुविधा, सैनिटाइजर शॉवर लगवाए चाहिए।
राजौरी गार्डन व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश खन्ना ने कहा कि व्यपारियों  ने बहुत फिर से व्यापार खड़ा किया है लेकिन दिल्ली सरकार व्यापार को बंद करना चाहती है।
ऑटोमोबाइल व्यापारी संघ के देशराज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर पटाखा व्यापारियों का नुकसान करवाया। केजरीवाल सरकार की बातों का कोई भरोसा नहीं है और बाजारों में लॉकडाउन की अफवाह के कारण ग्राहक आने बंद हो गए हैं। अगर लॉकडाउन हुआ तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
फेडरेशन ऑफ सदर बाजारों व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि अगर लॉकडाउन हुआ लाखों दुकानदार की रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा, मजदूर भी चले जाएंगे। ऐसे में दूरदर्शी तरीके से निर्णय ले दिल्ली सरकार और सभी एजेंसियां के साथ मिलकर काम करें।

Facebook Comments