हार देख कर बौखला गयी है राजद, हताशा में कर रहे PM मोदी पर ओछी बयानबाजी: राजीव रंजन
Date posted: 12 May 2019
पटना: राजद पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ लोकसभा चुनावों में अपनी हार स्पष्ट देख कर अब राजद के नेतागणों ने ओछी और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया है, प्रधानमन्त्री जी के खिलाफ राबड़ी जी द्वारा की गयी टिप्पणी इसका जीता-जाता सबूत है. दरअसल पिछले पांच चरणों में जनता का रुख देख विपक्षी खेमा पूरी तरह बौखला चुका है. जनता को बरगलाने के लिए पिछले पांच वर्षों से फैलाया जा रहा अपना झूठ और दुष्प्रचार व्यर्थ जाता देख अब इन्हें समझ में ही नही आ रहा कि वह क्या करे. इसीलिए हताशा में वह अब प्रधानमन्त्री जी का व्यक्तिगत अपमान करने पर उतर आए हैं. राजद के नेता यह जान लें उनकी यह अपमानजनक टिप्पणी उन्ही पर भारी पड़ने वाली है. प्रधानमन्त्री मोदी बिहार की जनता के दिलों में बसते हैं और उनका अपमान बिहारवासी कतई बर्दाश्त नही करने वाले. आने वाले दो चरणों के चुनावों में जनता उनकी और बुरी गत बनाने वाली है.”
रंजन ने आगे कहा “ राजद कांग्रेस दोनों ही दलों का विश्वास लोकतंत्र में है ही नही, इसीलिए दलों में भी आंतरिक लोकतंत्र के बजाए वंशवाद चलता है. इन्हें लगता है कि देश और राज्य की सत्ता इनके परिवार की जागीर है. इनके महामिलावटी गठबंधन को देखें तो सारे दल कमोबेश ऐसे ही है, जिनका एकमात्र उद्देश्य जनता का भलाई नही बल्कि किसी भी तरह से अपने परिवार को सत्ता में बनाये रखना है. यही वजह है कि एक गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले मोदी इन्हें फूटी आँख नही सुहा रहे हैं. इन्हें लगता है कि समाज के गरीब-पिछड़े नही कर सकते, इसीलिए यह लोग वर्षों से प्रधानमन्त्री जी के खिलाफ झूठा दुष्प्रचार करते रहें. उससे मन नही भरा तो इन्होने प्रधानमन्त्री जी पर नीच, चाय बेच, मौत का सौदागर जैसे अपशब्दों की बरसात कर दी और अब तो यह बिना सबूत प्रधानमन्त्री जी को ही नही पूरे मोदी समाज को गलियां निकाल रहे हैं. राजद-कांग्रेस के नेता यह न भूलें कि तुम जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा. इन चुनावों में भी भारी मतों से एनडीए सरकार ही चुन कर आएगी.”
Facebook Comments