हाथरस केस: योगी सरकार ने पीड़ित परिवार से मीडिया को मिलने की अनुमति दी
Date posted: 3 October 2020
हाथरस: यूपी की योगी सरकार ने आखिरकार मीडिया के दबाव के आगे झुकते हुए गांव के अंदर मीडियाकर्मियों को जाने की अनुमति दे दी है। इससे पहले मीडिया को गांव के बाहर ही रोका गया था। हाथरस के SDM ने बताया, “SIT की जांच पूरी हो गई है इसलिए अब मीडिया पर किसी तरह की रोक नहीं है। धारा 144 अभी भी लागू है। अभी सिर्फ मीडिया को ही आने ही इजाजत है।
Facebook Comments