हाथरस कांड: आरोपी लवकुश के घर से ‘लाग दाग’ वाली शर्ट बरामद

हाथरस:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम के सदस्यों ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के दौरान आरोपी लवकुश के घर पर छापेमारी की। तलाशी में सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से ‘लाग दाग’ वाली एक शर्ट मिली है। इसके बाद इस बात को लेकर संदेह बढ़ गया है कि कहीं इस शर्ट पर खून के निशान तो नहीं हैं।

Facebook Comments