मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग रहा अलर्ट: मंगल पांडेय

पटना: भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विस चुनाव के अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने बंपर वोटिंग कर पिछले दोनों चरणों के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। तीसरे चरण में करीब 57 फीसदी मतदाताओं ने बिहार में हुए विकास पर मुहर लगाकर सुशासन की सरकार स्थापित करने का काम किया है। सूबे की जनता ने विपक्षी दलों को पूरी तरह से नकार कर एनडीए के पक्ष में जनादेश देने का काम करेगी। 10 नवबंर के बाद लोगों को ठगने वाली मौसमी पार्टियों को जनता बंगाल की खाड़ी में बहा भ्रष्टाचार और परिवारवाद की परंपरा को रोकने का काम करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में भी तिरहुत से लेकर मिथिलांचल और सीमांचल तक सुरक्षा मानकों के तहत कोरोना को धता बता भारी संख्या में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चुनाव आयोग की सख्ती से मतदाताओं ने सजगता और उत्साह के साथ भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीनों चरणों में जहां महिलाओं और युवाओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं वोट देने के लिए एक सौ से भी अधिक वर्ष तक आयु के बुजुर्ग मतदाता हर्षोल्लास के साथ व्हील चेयर पर सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे। सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव और आपात स्थिति से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग जहां अलर्ट था, वहीं जरूरी संसाधनांे के साथ विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्यकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई थी।

Facebook Comments