स्वास्थ्य मंत्री ने की राज्यवासियों से लाॅकडाउन नियम का पालन करने की अपील
Date posted: 5 May 2021
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लाॅकडाउन का स्वागत करते हुए राज्यवासियों से जारी गाईडलाइन का पालन करने की अपील की है। पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित लोगों से चर्चा करके यह निर्णय लिया है, जो राज्य के लिए आवश्यक था।
लाॅकडाउन के लिए जो नियम एवं व्यवस्थाएं बनाये गये हैं, राज्यवासी उन सभी नियमों और व्यवस्थाओं का पालन अवश्य करें। नियमों का पालन कोरोना से बचाव में सहायक साबित होगा। हम सब लोग अपने-अपने को कोरोना से बचाने में सफल होते हैं, तो हम समाज को भी कोरोना से बचा पायेंगे।
Facebook Comments