शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित विप सदस्यों को स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे के एनडीए समर्थित शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई है। उन्होंने कहा पटना निर्वाचन क्षेत्र से प्रो. नवल किशोर यादव ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर रिकाॅर्ड बनाया है। वे लगातार शिक्षकांे की समस्याओं को लेकर मुखर और संघर्षरत रहते हैं। शिक्षकों का उनपर पूरा भरोसा रहा है।

आगे भी वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में अग्रसर रहेंगे। बिहार विधान मंडल के ऊपरी सदन में अनुभवी सदस्यों की उपस्थिति से सदन की गरिाम बढ़ेगी, वहीं कार्यवाही के संचालन में भी इनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।

Facebook Comments