छठ महापर्व पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी

पटना:  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने छठव्रतियों समेत राज्यवासियो को लोक आस्था का महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी है। श्री पांडेय ने कहा कि सूर्योपासना का चार दिवसीय यह अनुष्ठान जीवन में पवित्रता, स्वच्छता और सात्विकता की प्रेरणा देता है। कठिन तपस्या वाला यह महापर्व  लोगों के जीवन को सुख, समृद्धि और खुशियों से भर देने वाला है।

इस महापर्व को आपसी प्रेम और भाइचारे के साथ मनाने का अपील करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि इस दौरान लोग कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का अवश्य पालन करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे। मुंह पर मास्क और दो गज दूरी को ध्यान में रख कर ही भगवान भास्कर को उदयीमान एवं अस्ताचलगामी अर्घ्य दें। इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और समाज भी सुरक्षित रहेगा।

 

Facebook Comments