आर्थिक पैकेज के तीसरे फेज का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया स्वागत
Date posted: 16 May 2020

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज के तीसरे फेज की घोषणा का स्वागत किया है। पांडेय ने इसके लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि तीसरे फेज में किसानों के लिए 8 बड़े ऐलान किसानों की बदहाली को दूर करेगा। दूसरी ओर बिहार में मखाना की ब्रांडिंग और कलस्टर बनाने की घोषणा को बिहार के लिए वरदान बताते हुए पांडेय ने कहा कि इससे मखाना उद्योग में जान आयेगी।
किसानों के लिए भंडारन की कमी एवं मूल्यसंवर्द्धन के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रूपये का पैकेज किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा। वहीं न्यूनतम समर्थन राशि के तहत 74 हजार करोड़ रूपये किसानों की फसल की खरीद के लिए दिया जाना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। पीएम किसान योजना क तहत किसानों को 18 हजार 700 करोड़ रूपये हस्तानांतरित कर दिये गए हैं।
पीएम फसल बीमा योजना के तहत 6400 करोड़ रूपये किसानांे को डीबीटी के माध्यम से खातो ंमें भेजे गए हैं। देश के करोड़ों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सलाना 6 हजार रूपये का लाभ मिल रहा है। दूसरी ओर 500 करोड़ मधुमक्खी पालकों एवं पशुपालन आधारभूत संरचना के लिए 15 हजार करोड़ रूपये का पैकेज पशुपालकों की आर्थिक तंगी को दूर करेगा। देश के आर्थिक विकास में प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर पैकेज विकास को नई दिशा देगी।
Facebook Comments