शहीद कैप्टन आशुतोष को स्टेट हैंगर में स्वास्थ्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पटना:  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ मे शहीद कैप्टन आशुतोष के पार्थिव शरीर पर पटना हवाई अडडा स्थित स्टेट हैंगर में श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूत और बिहार के बेटे की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

अमर शहीद के शोक संतप्त परिजन के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं। शहीद आशुतोष ने दुश्मनों से लोहा लेकर हंसते-हंसते प्राणों की आहुति दे दी। शहीद आशुतोष की शहादत न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश याद रखेगा।

Facebook Comments