डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Date posted: 13 October 2021
नोएडा: समाजवाद के प्रनेता डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी, सेक्टर 9 नोएडा में आयोजित सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी लोगों ने राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, इस मौके पर दीपक विग ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के रास्ते पर चलकर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है उन्होंने गरीबों शोषित और पिछड़ों के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में उन्होंने अहम योगदान दिया कई बार उन्हें जेल भी भेजा गया गोवा मुक्ति आंदोलन भी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की देन थी |
मुलायम सिंह यादव उनको अपना गुरु मानते थे, उन्होंने दाम बांधो वेतन बांधों का नारा दिया था आज वर्तमान सरकार को उनके नीतियों पर चलना चाहिए,सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि लोहिया नर नारी समानता और गरीब अमीर के लिए एक समान शिक्षा के लिए संघर्ष करते रहे डॉक्टर लोहिया को समाजवाद का जनक बताते हुए कहा कि गैर कॉन्ग्रेस वाद का नारा देते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी की उन्होंने नींव रखी थी महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल उपाध्यक्ष शकील सैफी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का गौरव दिलाना चाहते थे सामाजिक न्याय और समानता के वह पक्षधर रहे श्रद्धांजलि देने वालों में दीपक विग, सुनील चौधरी, शकील सैफी, गौरव चाचरा, शैलेंद्र बरनवाल, विपिन अग्रवाल, कुलभूषण शर्मा, शंभू प्रसाद पोखरियाल, गौरव कुमार यादव, मुफ्ती मुबारक ,बाबूलाल बंसल, अतुल यादव,राकेश यादव, कुलदीप शर्मा, अजीम अली जैदी,नदीम सैफी, साहिल चौधरी, कैलाश, जय वीर बाबा, सुमित अंबावत गुर्जर, नकुल चौहान, नीतीश, गुड्डू , मुमताज, रोजी, आदेश भाटी, राजबाला, मोहम्मद सद्दाम ,अनीस सैफी, हिमांशु अवाना मुमताज सचिन,मुनाजिर जयदीप आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments