हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था ने करवायी लोगों के स्वास्थ्य की जांच
Date posted: 20 December 2021
नोएडा: ग्राम- गिझोड़ सेक्टर- 53 नोएडा के प्राथमिक विद्यालय में मेगा कैंप का आयोजन हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था एवं नोएडा मीडिया क्लब के द्वारा किया गया। जिसमें 750 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं आवश्यकतानुसार सभी मरीजों को मुफ्त दवाई वितरण किया गया, कैंप में सभी रोगों का परीक्षण किया गया एवं रोगानुसार मुफ्त दवाई भी दी गई!
हेल्पिंग हैण्डस संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया नें बताया कि कैंप में ज्यादा संख्या में मरीज उदर रोग, खांसी एवं जोडों के दर्द से संबंधित आये! रजनी कटारिया नें आगे बताया कि महिला रोगी भी अपनी बीमारी के लिए आयी और उनकी संतोषजनक जांच की गयी और मुफ्त दवाई भी दी गई, संस्था की अध्यक्ष नें बताया कि संस्था का प्रयास सभी गरीबों को मदद एवं राहत पहुँचाना है, जिसके लिए संस्था सतत् संलग्न है! कैंप में संजीवनी अस्पताल के डाक्टरों नें अपनी सेवा दी
हेल्पिंग हैण्डस संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया, अशोक यादव, पवन कुमार, रेनू आनन्द, रीतू लालवाणी, पूनम जैन, सुरेन्द्र वशिष्ठ, रहीस खान एवं ग्राम प्रधान गिझोड़ संजय शर्मा फोनरवा के महासचिव के.के.जैन एवं नोएडा मीडिया कलब की टीम रिंकू यादव के नेत्रत्व में उपस्थित रही, संस्था की अध्यक्ष ने सभी डाक्टरों एवं सहयोगियों का धन्यवाद अदा किया!
Facebook Comments