हीरो मोटोकॉर्प ने एक विशेष स्किल प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया
Date posted: 19 March 2022
नोएडा: भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से प्रभावित होकर हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सीएसआर दायित्व के अंतर्गत जिला गौतमबुद्ध नगर में ASDC एवं मिनर्वा स्किल्स के माध्यम से 2 व्हीलर मैकेनिक्स के लिए एक विशेष स्किल प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया।इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिला गौतमबुद्ध नगर के दुपहिया वाहनों के मैकेनिक्स को ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट कॉउंसिल (एएसडीसी) द्वारा BS-6 बाइक्स के फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम तकनीशियन का निशुल्क प्रक्षिक्षण दिया गया।
यह पूरा प्रक्षिक्षण एएसडीसी की सहयोगी एजेंसी मिनर्वा स्किल्स के द्वारा किया गया।इस एक दिवसीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में गौतमबुद्ध नगर के दुपहिया वाहन के वरिष्ठ टेक्नीशियन उपदेश श्रीवास्तव, लवली राम कुमार एवं हीरो के प्रतिनिधि राम आशीष ने अपना विशेष योगदान दिया।दिनांक 14 मार्च 2022 को सेक्टर 2 के निरूला होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन के समापन के अवसर पर बोलते हुए उपदेश श्रीवास्तव ने एएसडीसी एवं मिनर्वा स्किल्स के प्रयास की काफी सराहना करी।मिनर्वा स्किल्स की एमडी मृणाल सिंह ने इस अवसर पर यह जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के द्वारा गौतमबुद्ध नगर के तकरीबन 200 दुपहिया वाहन के मैकेनिक्स को लाभान्वित करने का प्रयास है।
Facebook Comments