हीरो मोटर कॉर्प भारत के 10 साल पूरे करने पर एक कार्यशाला आयोजित

नोएडा: हीरो मोटर कॉर्प भारत का एक गौरवमय ब्रांड होने के 10 साल पूरे करने पर नोएडा स्थित सेक्टर 10 में हीरो मोटर कॉर्प के शोरूम पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें आने वाली नई तकनीक की जानकारी स्थानीय मकैनिक भाइयों को दी गई व सभी को सम्मानित किया गया ।

शोरूम के ऑनर वरुण उप्पल ने बताया कि हीरो मोटर कॉर्प हम भारतीयों के लिए भारतीयों द्वारा बनी एक भारतीय कंपनी  है नोएडा शहर में  काम करने वाले टेक्नीशियन  ही उनके ब्रांड एंबेसडर हैं उनके लिए टेक्निकल ट्रेनिंग की व्यवस्था नोएडा मे हीरो मोटर कॉर्प के ट्रेनिंग सेंटर में की जाएगी जिससे कि  आने वाले समय मैं बाइक रिपेयर करने वाले टेक्नीशियन  को रोजगार में दिक्कत ना हो। कार्यशाला के आयोजक बीएस तिवारी उमेश अमित कुमार प्रतिमा रिचा राजेश मेहता सिराजुद्दीन। आयोजित कार्यशाला में भाग लेने वाले सुपर मकैनिक उपदेश कुमार राजा बाबू अजय कुमार  तोहीद खान मोनू बाबू सुनील मुन्ना चंद्रेश कुमार टीनू व अन्य मकैनिक  उपस्थित रहे।

Facebook Comments