दिसंबर के बाद देश में कोविड के सबसे ज्यादा 35 हजार दैनिक मामले दर्ज

नई दिल्ली:  देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में हो रही गंभीर बढ़ोतरी के बीच गुरुवार को 35,871 नए मामले दर्ज किए गए। यह पिछले साल के दिसंबर के बाद से अब तक के दैनिक मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है।

इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले दर्ज हुए थे। बता दें कि बीते 8 दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं महज एक दिन में 6,968 मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोविड-19 के 28,903 मामले दर्ज हुए थे।

Facebook Comments