सपा और बसपा के नेताओं सहित उनके समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
Date posted: 5 December 2021
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में रविवार को समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के नेताओं सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ीं, समाजसेवियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली व्यक्तियों तथा बडी संख्या में उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रवादी नीतियों और विकास के बहुमुखी आयाम तथा सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति से प्रभावित होकर भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का संकल्प लिया।
उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य श्री दयाशंकर सिंह जी की उपस्थिति में समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव श्री गोपाल अग्रवाल (मेरठ), विश्व त्यागी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय लोकमंच एवं पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा श्री दिशान्त त्यागी (गाजियाबाद), बसपा के अमरोहा से जिला पंचायत सदस्य, बसपा के जिलाध्यक्ष, सदस्य वामसेफ, बसपा पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर श्री हेम सिंह आर्य जाटव, भीम आर्मी के प्रवक्ता, राजीव गांधी फैलोसिप नेशनल अवार्ड प्राप्त डा. टी.पी. सिंह (अमरोहा), प्रदेश के पूर्व अपर मुख्यसचिव हरदोई के आईएएस श्री चन्द्रप्रकाश, क्षत्रीय महासेना के राष्ट्रीय महामंत्री गाजियाबाद के श्री सत्येन्द्र सिंह राघव, बसपा के जिला सचिव, नौंगवा सादात के विधानसभा प्रभारी एवं अमरोहा से जिला पंचायत सदस्य डा. सोरन सिंह जाट, अनूपशहर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री बृजेश शर्मा, मेरठ सहारनपुर स्नातक सीट से विधान परिषद की प्रत्याशी रही श्रीमती अर्चना शर्मा, जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री के.सी. त्यागी जी के पुत्र एवं दिल्ली पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री अम्बरीश त्यागी और तीन बार बाडी विल्डिंग में स्वर्ण पदक विजेता अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी श्री विपनेश चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
Facebook Comments