गाजियाबाद में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न
Date posted: 27 October 2024
गाजियाबाद: आज होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अनिल राघव व डॉक्टर श्रेया सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह तथा कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश जैन, सहसंयोजक कैलाश राठोरिया, विशिष्ट अतिथि लीलू प्रधान द्वारा किया गया।चिकित्सा शिविर के संरक्षक सत्यपाल नगर सेवा प्रमुख आर एस एस के द्वारा शिविर में भाग लेने वाले मरीज़ों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई और उनके अच्छे स्वास्थ लाभ के लिये प्रार्थना की और इस ईश्वरीय कार्य के लिये डॉ अनिल राघव एम.डी होम्योपैथिक को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वंदना गोस्वामी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि भगवान वाल्मीकि जी व बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्रों पर फूल मालाओं के द्वारा तथा अतिथियों का स्वागत फूल माला व गीता भेंट करके किया गया तथा जनमानस को इन महापुरुषों के जीवन से जो शिक्षा लेनी चाहिए उस पर अतिथियो ने प्रकाश डाला तथा अपने कुटुंब के साथ जीवन हमें कैसे जीना चाहिए तथा देश के अंदर विभिन्न जाति धर्मो के साथ समरस भाव रखते हुए देश हित, समाज हित और प्रकृति हित के लिए डॉ अनिल राघव के द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियो व वहाँ मौजूद गणमान्य लोगों ने सामुदायिक भवन के सामने जाहरवीर गोगा मैडी मंदिर के नजदीक त्रिवेणी के रूप में तीन वृक्षों पीपल, बरगद व नीम का रोपण किया गया। 374 विभिन्न बीमारी के आए हुए लोगो को उनके प्रश्नों का जवाब डॉ अनिल राघव ने दिया तथा ये कैम्प किन किन बीमारियों के लिए लगाया गया है उस सभी को विस्तार से समाज को समझाया तथा 238 लोगों का निःशुल्क शुगर टेस्ट भी किया गया।
उस कार्यक्रम में प्रमुख लोग दीपक अग्रवाल, एडवोकेट अभिमन्यु सिंह, गुरुजी मंगल सिंह, विशाल मकवाना, रवींद्र टांक, विभु गोस्वामी, नरेश फोज़ी, अविनाश चौहान, आकाश सूद, हर्ष चंदेला, नितिन, धर्मेंद्र, आनंद, सीताराम, प्रमोद राणा, मनोज राठोरिया, श्रीकांत समरसता सह संयोजक वैशाली महानगर आदि लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments