प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह में बेहतरीन कार्य करने पर मिला सम्मान

नोएडा:  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत एक से सात सितम्बर तक चलाए गये सप्ताह में बेहतरीन कार्य प्रदर्शन करने के लिए ब्लॉक बिसरख के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसिस मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और तीन आशा कार्यकर्ताओं को मंगलवार को सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी डा. भारत भूषण ने पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने कहा-पुरस्कारों से प्रेरण लेनी चाहिए। उन्होंने कहा विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की तरह सभी योजनाओं और कार्यक्रमों पर बराबर ध्यान दें और जिले को अव्वल बनाएं।  उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा विभाग का प्रयास है कि गर्भावस्था के दौरान लाभार्थियों को पूर्ण पोषण आहार मिल सके, जिससे मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें, क्योंकि स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ राष्ट्र का आधार है।
योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भारत भूषण ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा पुरस्कार प्रेरणा के लिए दिये जाते हैं। योजना के लिए सभी ने अच्छा काम किया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस समारोह में जिन लोगों को सम्मानित किया गया है उनसे प्रेरित होकर अन्य सभी बेहतरीन कार्य प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आयोजित सप्ताह में देश में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा। प्रदेशभर में योजना के लिए 99329 लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन किये गये। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर के ब्लॉक बिसरख ने 618 रजिस्ट्रेशन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समारोह में ब्लॉक बिसरख के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन्द्र मिश्रा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सत्यार्थ प्रकाश राय, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसिस मैनेजर अमृत प्रजापति, डाटा एंट्री ऑपरेटर रविन्द्र शुक्ला को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में सबसे ज्यादा लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने वाली तीन आशा कार्यकर्ता- सूरजपुर की सरला को प्रथम, शहरी क्षेत्र की सरिता तिवारी को द्वतीय व ब्लाक दनकौर की ऊषा को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत कुमार, योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक पारस गुप्ता, जिला कार्यक्रम सहायक अदिति करण सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Facebook Comments