भ्रष्टाचार पर नकेल कसेगा यूटा: डॉ बिश्नोई
Date posted: 23 May 2019

शामली : जिला कार्यालय युनाटिड टीचर एसोसिएशन(यूटा) पर आज एक बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता बृजेश शर्मा एवं सिकेन्द्र निर्वाल ने किया | बैठक के मुख्यातिथि डॉ मनोज बिश्नोई मंडल कार्डिनेटर यूटा सहारनपुर मण्डल ने कहा कि किसी भी सूरत में शिक्षकों का शोषण वर्दाश्त नही किया जाएगा,भरेस्टाचारिय को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भरेस्तचार को जड़ से उखाड़ फेंकने ओर किसी भी तरह से होने वाले भ्रष्टाचार पर यूटा खुद नकेल कसने में सक्षम हैं और नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध भी है अब तक यूटा सैकड़ो भ्रष्टाचारियो को जेल की हवा खिला कानूनी सजा दिला चुका है साथ ही शिक्षको से संघठन को मजबूत और विस्तार करने कु अपील की भिन्न भिन्न ब्लॉकों से मौजूद शिक्षकों में से तीन ब्लॉकों के अध्यक्ष, संयोजक की घोषणा की जिसमे शामली ब्लॉक से ऊधम सिंह मलिक अध्यक्ष, ऊन ब्लॉक से धीरेन्द्र बहृमचारी ब्लॉक संयोजक,थानाभवन से राजसिंह पुंडीर को ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया |
Facebook Comments