अपनी माँ को भगवान से भी ऊपर मानते हुये ही यह रचना की है: राज महाजन

नयी दिल्ली: संगीतकार राज महाजन फिर एक बार सुर्खियों में हैं। आपको थोड़ा विचित्र लग सकता है किन्तु इस बार राज महाजन ने अपनी स्वर्गीय माँ के लिए ही आरती बना डाली और मोक्ष म्यूजिक कंपनी से रिलीज भी कर दिया। राज महाजन की माँ इंद्रवती का स्वर्गवास पिछले वर्ष 20 नवम्बर को हुआ था। राज महाजन ने कहा, माँ का दर्जा तो सब देवी-देवताओं से ऊपर है… माँ से ऊपर कुछ नहीं मैंने अपनी माँ को भगवान मानते हुये ही यह रचना की है

गीतकार कुलदीप सिंह ने फेसबूक पर राज महाजन की तारीफ करते हुये पोस्ट पर मेंट किया, आप ने वो कर  दिखाया  जो एक उदाहरण है।  अपनी मां को इस प्रकार शब्दों में संजोकर आपको अनुमान नहीं कि आपने अपने जीवन को धन्य धन्य कर लिया है । दुनियां के लोग भगवान को गुरुओं को शिरोधार्य करते हैं आप ने मां को यह मान दिया है जोकि अपने आप में अद्वितीय उदाहरण है । कहते हैं बेटा अपनी मां का सात जन्म तक कर्ज नहीं चुका सकता लेकिन आप ने कर दिखायाअद्भूत चमत्कारिक। आप ने भगवान गुरुओं से अधिक मां को महत्व दिया धन्य हैं आप।

दिल्ली पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर योगेंद्र खोखर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया, वाह। इससे अच्छा  माँ को क्या भेँट दे सकता है कोई। आप अद्भुत हो। माताजी को सादर नमन।राज महाजन ने कहा, यह आरती मेरी माँ इंद्रवती को समर्पित हैजिनको माँ इंदिरा के नाम से भी जानते हैं. मैंने इसमे अपनी दया की देवी स्वरूपा माँ के गुणों का महिमामंडन किया गया है। साथ हीयह आरती मेरी माँ इन्दिरा के त्यागसहनशीलतासंतोष और प्राणी मात्र के प्रति करुणा और दया के भाव के गुणों का महिमामंडन करती है। मेरी माँ के जीवन का महामंत्र था “एक चुप सौ को हराती है” जोकि कई झगड़ों को खत्म कर देता है. ऐसे ही जीने के कई मंत्रों का ज्ञान दिया था मेरी माँ ने। अपनी माँ की पहली पुण्यतिथि पर मैं यह आरती अपनी स्वर्गीय माँ के श्री चरणों में समर्पित कर रहा हूँ।

अभिनेत्री और प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर मेघा वर्मा ने फेसबूक पोस्ट पर कमेंट करते हुये कहा, इसको सुनकर बहुत अच्छा लगा। आप अच्छे व्यक्ति ही नहीं बल्कि अच्छे पूता भी हो। भगवान आपका माता\ आत्मा को स्वधाम में स्थान दे।

राज महाजन ने बताया, “मेरी माँ ने अपने जीवन को सादगी और संस्कारों से जिया। श्री कृष्ण की परम भक्त माँ इसभी को राधे-राधे कहकर संबोधित करती थी। कहते हैं जिस किसी को भी माँ इंदिरा ने आशीष दियावो मालामाल हो गया और सुख-सम्मान के साथ जिया। मेरी माँ एक निष्कपट आत्मा थीजो सभी के सुख का ध्यान रखती थी।

राज महाजन ने यह आरती जब अपने परिवार के सदस्यों को सुनाई तो सब माँ को याद करके इमोशनल हो गए। राज महाजन की बहनों रेखारजनी और रंजीता ने बताया, “इससे बेस्ट कुछ और नहीं हो सकता।

यह आरती यूट्यूब और अन्य म्यूजिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। संगीत बहुत ही अच्छा जिसका संयोजन किया है राज महाजन नेऔर गीत भी राज महाजन ने स्वयं ही लिखें हैं। इस आरती के सिंगर अरुण सिंह हैं जो मोक्ष म्यूजिक के लिए और भी भजन और गाने भी  गा चुके हैं। “माँ इन्दिरा की आरती” गूगल में सर्च करने पर यह आरती मिल जाएगी।

 

Facebook Comments