बेटी होंगी आत्मनिर्भर तो,आत्मनिर्भर होगा बिहार: डॉ प्रेम कुमार

पटना: राज्य की आधी आबादी हो रही है अधिकारों से लैस। राज्य की आधी आबादी को हौसले की नई उड़ान दे रही है राज्य की सरकार। हमारी आधी आबादी आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है,जिससे बिहार का संपूर्ण विकास होगा। बिहार की एनडीए सरकार जब से सत्ता में आई है नित नई-नई योजनाओं से राज्य की आधी आबादी को अधिकारों की शक्ति से लैस कर आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। याद कीजिए साइकिल और पोशाक से बेटियों के हौसला अफजाई राज्य सरकार ने शुरू कराई थी। आज 35% बीडीओ ,सीओ एवं थानों में महिलाओं की पोस्टिंग हो रही है। बात और आगे बढ़ेगी, बेटियां और आगे जाएंगी, आसमान की बुलंदियों को छू कर दम लेगी।

देश का पहला राज्य होगा बिहार जहां नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, राज्य की आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए, ढेर सारे अधिकार दिए हैं। पंचायत एवं नगर के चुनाव में बहुल एवं एकल पदों पर 50% आरक्षण, शिक्षक बहाली में 50% आरक्षण, बिहार पुलिस में 33% आरक्षण, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में 33% आरक्षण, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की पढ़ाई में 33% आरक्षण। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में जन्म से लेकर विवाह के उपरांत तक नगद राशि से बेटियों की सहायता। मैट्रिक, इंटर व स्नातक में उतीर्ण बेटियों को क्रमशः 25हजार, 25हजार एवं 50 हजार की पुरस्कार राशि दी जा रही है।राज्य भर में महिलाओं का स्वयं सहायता समूह ,जीविका को सशक्त बनाना ।

रोजगार के अवसर प्रदान करना ।मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना में महिलाओं को बिना सूद के 10 लाख रुपये का ऋण ,जिसमे से 5 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा अनुदान शेष 5 लाख रुपये  7 वर्षो में 84 किस्तों में बिना इंटरेस्ट के वापसी। पढ़ेगी बेटी तो पढ़ेगा बिहार ।तरक्की करेगी बेटी तो खुश रहेगा घर-संसार।बेटी होगी आत्मनिर्भर तो ,आत्मनिर्भर होगा बिहार।

Facebook Comments