निजीकरण के खिलाफ मेरी आवाज़ दबा देंगे तो ये मोदी सरकार की ग़लतफ़हमी है: उदित राज
Date posted: 15 September 2020
नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उदित राज ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर हज़ारों गालियाँ अपमान जनक कमेंट्स , मेमेज /कार्टून और राहुल गांधी को नीचा दिखाने कि कोशिश और यहाँ तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति आर जे ट्रम्प का फेक अकाउंट बनाकर उससे भद्दी टिप्पणी आदि कि जा रही है. . ट्वीटर पर हैशटैग – #UditRajForCongressPresident , #JusticeForUditRaj चलाकर डॉ उदित राज को कांग्रेस का अध्यक्ष पद के लिए कम्पेन चलाया जा रहा है .
राहुल गांधी कि तुलना में बड़ा दिखाना . यहाँ तक कि बड़े पत्रकार सुशांत सिन्हा द्वारा डॉ उदित राज को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए ट्विटर पर वोटिंग कराया जाना .ये सब साजिश का हिस्सा है. श्री सुशांत सिन्हा ने ट्रेंडिंग के आधार पर यह वोटिंग कराया . जबकि डॉ उदित राज से ना ही संपर्क किया गया न ही वो उनको जानते हैं. कभी यह लिखना कि रामनाथ कोबिंद दलोइत होकर राष्ट्रपति है, तो कभी बंगारू लक्ष्मण को भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, इस बात का ताना देना/ . जिन ट्वीटर एकाउंट्स से असभ्य टिप्पणी और गाली गलौज हुआ है वो फर्जी लगता है.
डॉ उदित राज कि छवि खराब करने का पूरा षड्यंत्र है. कांग्रेस के शीर्ष नेत्रित्व एवं डॉ उदित राज के बीच दरार पैदा करने का षड्यंत्र है . डॉ उदित राज ने सवाल उठाया कि अचानक ये हज़ारों- लाखों अनजाने मेरे शुभचिंतक कहाँ से आ गए . डॉ उदित राज कि गलती यही है कि वो बेधड़क मोदी और शाह कि गलत नीतियों का विरोध करते हैं. उनके हर ट्वीट पर हज़ारों गालियाँ मिलती रहती हैं. इतने बड़े स्तर पर केवल भाजपा का आई टी सेल ही दुष्प्रचार का काम कर सकता है. इस सम्बन्ध में शिकायत सायबर सेल दिल्ली में कि जा चुकी है.
डॉ उदित राज ने कहा कि- भाजपा ने भले ही मेरी सिक्योरिटी छीनी और अब सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और डराने धमकाने कि कोशिश कर रहे हों. लेकिन मैं इनसे डरने वाला नहीं हूँ . इस सरकार के दलित, आदिवासी, पिछड़ा , अल्पसंख्यक , गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ता रहूँगा. सरकार को लगता है कि मुझे डराकर वो आरक्षण को ख़तम कर देंगे और निजीकरण के खिलाफ मेरी आवाज़ दबा देंगे तो ये मोदी सरकार कि ग़लतफ़हमी है.
Facebook Comments