विपक्ष के नेता चाहें तो, नड्डा जी के साथ बिहार के विकास को देख सकते हैं: मनोज शर्मा
Date posted: 6 November 2024
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी छठ के पावन मौके पर पटना आ रहे हैं। चुकी नड्डा जी का पटना से और बिहार से गहरा लगाव है, ऐसे में वह अपनी पुरानी स्मृतियों को पुनर्जीवित करने के लिए छठ के मौके पर पटना के घाटों का दौरा करेंगे। दूसरे राज्यों में चुनावी गतिविधियों के बीच में समय निकालकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी का छठ के पावन मौके पर पटना आना यह दर्शाता है कि वह पटना से, बिहार से और बिहार के लोगों से कितना प्रेम करते हैं और यहां के लोगों की भावनाओं का कितना कद्र करते हैं।
शर्मा ने अपने बयान के जरिए विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी पटना के घाटों का संध्या अर्घ्य के समय दौरा करेंगे तो, वह पटना में हुए विकास को भी देखेंगे। पटना के नए तरीके से बने महात्मा गांधी पुल को देखेंगे, उसके बराबर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल को देखेंगे, मरीन ड्राइव को देखेंगे, जेपी सेतु को देखेंगे, अब नड्डाजी पटना के विकास को देखेंगे तो, विपक्ष के लोगों को यह विकास क्यों नहीं दिख रहा है? चुकी नड्डा अपने साथ विकास का चश्मा भी लाएंगे तो विपक्ष के नेता चाहे तो उनके साथ छठ के मौके पर पटना के घाटों का दौरा कर सकते तो, उन्हें विकास दिखेगा। विपक्ष के नेताओं को नड्डाजी को देखते-देखते शायद बिहार का विकास भी दिख जाए।
मनोज शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है तो भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता हर प्रदेश के क्षेत्रीय पर्व-त्योहार को बड़ा सम्मान देते हैं। कई मौको पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बिहार की लोक आस्था का त्योहार छठ का गुणगान किया है। चुकी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का बचपन पटना में बीता है तो उनका एक गहरा लगाव छठ के साथ भी है। वो इस बार बिहार में हो रहे लोक आस्था के महापर्व छठ के साक्षी बनेगें।
Facebook Comments