कोरोना को हराना है तो अपने आसपास साफ सफाई भी रखनी होगी: आदेश गुप्ता
Date posted: 14 August 2020

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए स्वच्छता अभियान “गंदगी भारत छोड़ो“ के तहत आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने श्रमदान किया, जिसके तहत उन्होंने मरघटा काले बाबा के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में सफाई की। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश एवं जिला अध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश को लोगों तक पहुंचाया और उन्हें सफाई के लिए जागरूक किया।
आदेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी ने कोरोना से डटकर मुकाबला किया है और इसी तरह “गंदगी भारत छोड़ो“ अभियान को भी सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना को हराना है तो अपने आसपास साफ सफाई रखनी होगी। हर किसी को इस अभियान की शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए। अगर हर कोई ऐसा करेगा तो भारत से गंदगी पूरी तरह गायब हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभियान के तहत हम सभी को मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना होगा।
Facebook Comments