नोएडा सेक्टर 51 में कब्रिस्तान के नाम पर अवैध मस्जिद निर्माण

नोएडा: तथाकथित कब्रिस्तान के नाम पर अवैध मस्जिद निर्माण कराया जा रहा था ग्रीन बेल्ट में, सेक्टर 51 चौकी के पीछे नोएडा, कमरा व ऊंची बाउंड्री करके शाहबुद्दीन के लिए जमीन घिरवाई जा रही थी ग्रीन बेल्ट में, यह नोएडा का पहला मामला है जहां ग्रीन बेल्ट में किसी की भूमि कब्जा कराई जा रही है नोएडा प्राधिकरण के द्वारा, आज दिनांक 11/06/21 को मंडल प्रभारी विवेक सिंह हिन्दू युवा वाहिनी व संघ द्वारा  किये प्रयास से अवैध निर्माण हटाया गया|

जिसपर कल तक कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नही था, बल्कि उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे थे, हमारा आपत्ति यह है कि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एक भी ऐसी ग्रीन बेल्ट ऐसी नही है जिसमे ग्रामीणों की भूमि न हो, किन्तु ग्रीन बेल्ट प्लानिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे भविष्य में रोड के चौड़ीकरण में प्रयोग किया जा सके, इसी कारण से ग्रीन बेल्ट में में कभी कोई निर्माण नही किया जाता, ग्रामीणों को भी वह भूमि अन्य जगह शिफ्ट करदी जाती है या मुआवजा दे दिया जाता है, किन्तु यह एक विलक्षण मामला है जहां शाहबुद्दीन को ग्रीन बेल्ट में भूमि भी दी जाती है और प्राधिकरण अपने पैसों से उसका निर्माण भी करता है, तब तो अब प्राधिकरण को सभी ग्रामीणों को ग्रीनबेल्ट में उनका हिस्सा दे देना चाहिए, अगर तय शर्तो पर कार्यवाही पूरी नही होती है तो हिन्दू युवा वाहिनी पुनः विरोध के लिए तैयार है।

Facebook Comments