ग्रामीणों को कोरोना महामारी में जागरूक करना जरूरी: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 11 May 2021

पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी जिंदगी समाज एवं अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाल रही है। हालात सामान्य करने का इकलौता तरीका टीकाकरण और जागरूकता है। डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि यह एक ऐसी विपदा की तरह है, जिसका कोई अंत नही नजर आ रहा है महामारी पर काबू पाने की जंग, जितने यानी सामान्य स्थिर बहाल करने का काम सिर्फ टीको के जरिये ही किया जा सकता है।
श्री कुमार ने कहा कि हमारा देश गांवों का देश है औऱ आजादी के लंबे सरसे बाद भी हम चिकित्सक क्षेत्र में सबल नही है। कोरोना संक्रमण से गांवों को बचने के लिये लोगो को जागरुक करने जरूरी है, गांवो में अभी भी लोग देशी रतरीक़े से बीमारी का इलाज करते है, कोरोना महामारी के प्रति गांव के ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सरकार, प्रशासन और युवाओं को गभीरता दिखानी चाहिए, उन्हें यह समझना चहिये की कोरोना के लक्ष्ण महसूस होते स्वास्थ्य के में जा जाकर जाँच कराये कोरोना वैक्सीन लगवाये ओर सावधानी एवं सतर्क रहें।
Facebook Comments