“मन की बात” में प्रधानमंत्री मोदी ने की “काम की बात”: डॉ प्रेम कुमार

बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने 30 मई 2021 रविवार को 11:00 बजे 77 वां मन की बात में देश को संबोधित करते हुए कई काम की बातें की जिसका जिक्र विस्तार से उन्होंने संबोधन में किया। पीएम मोदी जी ने 9 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दी ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके। जून माह में 12 करोड़ वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दीया जाएगा। इस साल के अंत तक सबको वैक्सीनेशन का लक्ष्य सरकार ने तय किया। इस तरह की बीमारी पिछले 100 बरस में आई है।

देश में इस बीच अम्फान, निसर्ग, टाउते, और यश जैसे चक्रबाती तूफानों के साथ अनेक भूकंप के झटके, भूस्खलन, बाढ़ आदि की विभीषिका भी झेला है, लेकिन इन सब दिक्कतों के बाद भी हमारी कृषि व्यवस्था ने सारी आपदाओं के बीच अपने आप को सुरक्षित रखा है और देश की गिरती अर्थव्यवस्था में गति प्रदान करने में अपना अहम योगदान निभाया। पिछले 15 महीने कोरोन ने हमारे कामों को काफी प्रभावित किया ।इसके बाद भी कई महत्वपूर्ण काम पीएम मोदी के अदम्य साहस, उत्साह के कारण हुए।केंद्र सरकार और बिहार की एन डी ए सरकार ने भी बेहतर काम किया है। अभी कोविड-19 से अनाथ बच्चों को संकट से उबारने के लिए मोदी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया- अनाथ बच्चों को फ्री में शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, मासिक भत्ता और 10 लाख रुपए अनाथों को पीएम केयर्स फंड से मदद के रूप में दिए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त 5 लाख रुपये का इलाज होगा। पीएम मोदी ने कहा जिन बच्चों ने माता-पिता या संरक्षक को कोरोना के कारण खोये हैं और स्वयं मुश्किल हालात में हैं, उनकी देखभाल करना और उन्हें सुनहरा भविष्य देना हम सबकी, समाज की, सरकार की जिम्मेदारी है। आगे भी हमें कोरोना की तीसरी लहर तक सावधानी बरतनी है। सभी लोगों को टीका लगाना है। मास्क पहनना, दो गज की दूरी का पालन करना है।हाथ बार-बार साफ करना है।

Facebook Comments