आपदा में भी ट्विटर से बाहर नहीं निकल सकी युवराजों की टोली: राजीव रंजन

पटना:  राहुल-तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ कोरोना महामारी की इस आपदा में राजद-कांग्रेस के युवराजों ने जनता के प्रति जिस संवेदनहीनता का परिचय दिया है, उसे बिहार की जनता कभी भूलने वाली नहीं है. ट्विटर पर राजनीति करने वाले इन युवराजों को कोरोना की विभिषका तक भी जनता की मदद के लिए प्रेरित नहीं कर पायी, जिससे पता चलता है कि इनकी निगाह में जनता की जान का रत्ती भर भी महत्व नहीं है. वास्तव में इनकी अंतरात्मा पूरी तरह से मर चुकी है, यही वजह है कि यह इस आपदा में भी राजनीतिक अवसर ढूंढने से बाज नहीं आ रहे हैं.
श्री रंजन ने कहा कि तेजस्वी तो अपने आदत के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर देखते ही गुप्त छुट्टियों में लुप्त हो गये वहीँ राहुल शुरूआती दौर में कुछ दिन रैलियों में नजर आने के बाद से गायब हैं. इनकी राजनीति रोजाना दो-चार गुमराह करने वाले झूठे ट्वीट कर के अखबारों में छप जाने तक ही सीमित हो गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना से सबसे अधिक डर इन्हीं दोनों को है, यही वजह है कि कोरोना के पहले वेग में भी यह दोनों दिखाई नहीं दे रहे थे और अब दुसरे प्रवाह के वक्त भी यह दोनों गायब हैं.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आपदा के इस समय जब समाजिक संस्थान, एनजीओ यहां तक कि आम लोग भी अपने स्तर से लोगों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, इन दोनों युवराजों का एक साथ गायब हो जाना इनकी राजशाही मानसिकता और निम्नस्तरीय राजनीति को दिखाता है. यह दिखाता है कि जिस जनता ने उन्हें शाही जीवन मुहैया करवाया, इनकी निगाहों में उनका महत्व वोटबैंक से अधिक नहीं है. यह दोनों युवराज यह जान लें कि अब जनता को भी उनसे कोई उम्मीद नहीं बची. वह जो बो रहे हैं, उसका फल उन्हें अवश्य मिलेगा.

Facebook Comments