पिछले 2 सालों में भारतीय रेल में एक भी यात्री की मृत्यु रेलवे दुर्घटना से नहीं हुई
Date posted: 30 March 2021
खड़गपुर: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। उन्होंने कहा हमारे रेलवे के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके लॉकडाउन के बीच में भी जनता की सेवा की। उन्होंने देशभर में किसानों के लिए खाद पहुंचाया, गरीबों के लिए अनाज पहुंचाया, बिजली घरों को कोयला पहुंचाया, सबके लिए दवाइयां पहुंचाई।
आप सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि कोविड के बावजूद 2020-21 में हम इतिहास रचेंगे। रेलवे के 168 साल के अपने इतिहास में माल गाड़ी ने सबसे ज्यादा माल अगर ढोया है, तो इस कोविड के साल में ढोया है।
Facebook Comments