देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 2.59 लाख केस, 4559 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना का कहर घटता जा रहा है। भारत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश भर में 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 मामले सामने आए, जो कि पिछले एक महीने में सबसे कम दैनिक मामले थे। हालांकि कोरोना से मौत का आँकडा़ शुक्रवार को एक बार फिर 4000 से उपर पहुंच गया। भारत में शुक्रवार को एक बार फिर कोविड के कारण 4,209 लोगों की मौत हो गई।

बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं थीं। किसी भी देश में ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें हैं। इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में कोविड से 4,468 मौतें और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी। ये तीनों देश महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Facebook Comments