उतर प्रदेश में युवा वर्ग को प्रशिक्षण देकर पर्यटन के रोजगार से जोड़ा जाएगा
Date posted: 23 June 2021
लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उतर प्रदेश पर्यटन विभाग और माइंडशेयर द्वारा 30 दिवसीय युवा योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन आज लखनऊ के लोहिया पार्क में योग अभ्यास कर प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक उतर प्रदेश पर्यटन मुकेश मेश्राम ने किया।
21 जुलाई, 2021 तक चलने वाले युवा योग महोत्सव का उद्घाटन करते हुए, उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश पर्यटन विभाग और माइंडशेयर द्वारा आयोजित होने वाले युवा योग महोत्सव में प्रदेश के युवा वर्ग को प्रशिक्षण देकर पर्यटन एम्बेसडर के तौर पर स्थापित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में माइंडशेयर युवा क्लब स्थापित कर उन्हें पर्यटन से जुड़े विभिन्न रोजगार की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी तथा पर्यटन स्थलों का वॉकिंग टूर शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग भारत की 5,000 साल पुरानी परंपरा है, जो शरीर और मन के सामंजस्य को प्राप्त करने के लिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को जोड़ती है। योग हमारे सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक और दैनिक जीवन में खुशियों का माध्यम है, हमें इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. लवी श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते इस बार योग महोत्सव ऑनलाइन आयोजित होगा,जिसमें 21 जुलाई, 2021 तक विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसेे पर्यटन स्मृति चिन्ह प्रतियोगिता, रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता, योग कला प्रतियोगिता, थ्री डी प्रिंटिंग वर्कशॉप, संगीत एवं शोध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इच्छुक युवा महोत्सव की वेबसाइट उपदकेींतमलनअंण्बवउपर लॉगिन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
Facebook Comments