भारत विकास परिषद नव ऊर्जा शाखा द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

नोएडा: भारत विकास परिषद नव ऊर्जा शाखा द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन सेक्टर 51 के होटल किआरा हुआ। कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्कर शर्मा सचिव पीयूष गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक चौधरी और उनके बोर्ड को सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। होटल किआरा में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रविवार को आयोजित अधिष्ठापन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष अजय गुप्ता जी ने ने 2021-2022 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बैच लगाकर मनोनीत किया। अधिष्ठापन अधिकारी पंकज सक्सेना ने नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए पिछले सत्र में किए गए सामाजिक कार्यों को प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष इंदु वार्ष्णेय ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् विश्व मे अग्रणी समाजसेवी संगठन है जो सेवा भाव के साथ जरूरतमन्दों की जरूरत पूरा कर रहा है ।

शाखा के नवनिर्वाचित सचिव पीयूष  गुप्ता ने इस वर्ष भारत विकास परिषद परिवार में जुड़े 40 नए सदस्यों को सदन से परिचित भी कराया और आगामी वर्ष में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी दी थी नवीन टीम के अध्यक्ष पुष्कर जी एवं उनकी टीम ने सभी संस्कारो से परिपूर्ण कार्यों को करने के साथ साथ 2 अक्टूबर से नोएडा क्षेत्र में प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ अन्य कार्यो का भी आस्वासन दिया। शाखा द्वारा प्रान्तीय शुल्क भी प्रदान किया गया ।

इस मौके पर मुक्ता अग्रवाल (प्रांतीय महिला संयोजिका), विनीत गोयल (प्रांतीय वित्त सचिव), सविता शर्मा (महिला संयोजिका), गिरीश गुप्ता, केशव गंगल (प्रांतीय संयोजक), एन के अग्रवाल (अध्यक्ष नोएडा), विकल गुप्ता, सुमन गुप्ता (जिला महिला संयोजक), विकल, नरेंद्र, विमल, संजय, तेजपाल जी, अनिल तायल समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Facebook Comments