सोशल मीडिया पर बढ़ती अराजकता पर- शालीनता जरूरी: डॉ. प्रेम कुमार

पटना: भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री बिहार विधानसभा याचिका समिति के सभापति , डॉक्टर प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की कि केंद्र सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को बरकरार रखते हुए सोशल डिजिटल मीडिया पर जवाबदेही तय कर रही है ।

देश में अभी 53 करोड़ व्हाट्सएप , 44 करोड़ यूट्यूब, 41 करोड़ फेसबुक, 21 करोड़ इंस्टाग्राम , और 1.75 करोड़ ट्विटर यूजर है । जहां महिलाओं से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री, अफवाह , धर्म एवं भाषा पर भद्दी टिप्पणी, झूठी सूचना , गलत जानकारी के कारण तनाव , समाज में घृणा, नफरत, अराजकता का वातावरण बन जाता है एवं दंगे भी होते हैं। छोटे बच्चों पर गलत संस्कार सर चढ़कर बोलने लगता है।

अतः आज के आधुनिक दौर में जरूरी हो गया है इसके लिए कुछ नियम ,कायदे कानून , बने। इस वैज्ञानिक युग में लोग सोशल एवं डिजिटल मीडिया का लाभ भी लें एवं अपने अभिव्यक्ति की आजादी के साथ- साथ उनके ऊपर जिम्मेदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक सौहार्द का कर्तव्य भी हो। नियमों के विपरीत सोशल मीडिया पर काम
अगर करेंगे तो कानून के दायरे में उन पर कार्रवाई भी हो सकती है ।

अब राष्ट्रीय सुरक्षा व नागरिक हितों की रक्षा एवं उसकी चिंता भी सरकार कर रही है। मोदी सरकार के इस निर्णय के लिए धन्यवाद।

Facebook Comments