नित्यानंद के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बनने से कार्यकर्ताओं का बढ़ा मान: राजीव रंजन

पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद के केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद प्रथम बिहार आगमन पर उनका अभिनंदन करते हुए भाजपा प्रवक्ता व पिछड़ा नेता राजीव रंजन ने कहा “ हमारे प्रदेश अध्यक्ष को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बना कर पार्टी ने एक बार फिर साबित किया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित पार्टी है, जहां एक साधारण सा कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत से ऊपर उठ सकता है, यहाँ तक कि प्रधानमन्त्री या केन्द्रीय मंत्री भी बन सकता है.

हमारे प्रदेश अध्यक्ष का गृह राज्यमंत्री बनना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है. गौरतलब हो कि नित्यानंद जी ने भी एक आम कार्यकर्ता की तरह ही भाजपा का दामन थामा था, पार्टी के छोटे-छोटे काम करते थे. उन्होंने राजद के समय की कठिन परिस्थितियों का भी डटकर सामना किया. आज इनका इस ओहदे तक पंहुचना पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए गर्व का विषय है. नित्यानंद जी के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बनने से पार्टी के दूर-दराज के गांवो में बैठे हरेक कार्यकर्ता के बीच एक मजबूत संदेश गया है.”

Facebook Comments