पंचशील बिल्डर की तानाशाही के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी

नोएडा:  ठेकेदारों व गरीब मजदूरों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) का पंचशील बिल्डर की तानाशाही के विरोध में बिल्डर के कार्यालय सैक्टर 63 एच नौएडा पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी रहा । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि पंचशील बिल्डर अशोक चौधरी द्वारा गरीब मजदूरों व ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है |

जो लगभग बीस करोड़ रुपए है रुपए मांगने पर गरीबों को धमकाया जा रहा है जिससे आहत होकर ठेकेदारों व गरीब मजदूरों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए बीवी बच्चों के साथ ठिठुरन भरी सर्दी में रोड पर सात रातें काटी है जिसमें उनके छोटे छोटे बच्चे बीमार हो गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने कोई प्रशासनिक अधिकारी या बिल्डर नहीं पहुंचा है जिससे अब ठेकेदारों व गरीब मजदूरों में आक्रोश है बिल्डर अशोक चौधरी का भाई अमित चौधरी भाजपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष है जो सत्ता की धमकियां दे रहा है कि मैं सभी को जेल में बंद करा दूंगा क्या सत्ता में बैठी सरकार गरीबों की ख़ून पसीने की मेहनत के पैसे देने से अपने ऐसे अहंकारी नेताओं को मना कर उनका साथ देती है भाजपा सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास क्या गरीब मजदूरों से करोड़ों रुपए का काम करा कर उनके खून पसीने की मेहनत का पैसा ना देना सबका साथ सबका विकास है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने आज धरना स्थल पर ऐलान किया है कि कल दिनांक 27 दिसम्बर को पंचशील बिल्डर के ग्रीन टू कार्यालय व सभी साइडों के काम बन्द करायेगें।
धरना स्थल पर मौजूद रहे, राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी, इंदर नागर, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बी एल शर्मा, प्रदेश महासचिव, प्रदीप ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव मनोज भाटी, जिला महासचिव अनूप भाटी, प्रदेश सचिव युवा मोर्चा प्रमोद चौहान, जिला सचिव राकेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष लीलू प्रधान, ठेकेदार विजय सिंह, चंदेश्वर शाहू, सुरेशचंद, बब्लू, प्रदीप शर्मा, जयनारायण, इरफान,शान मोहम्मद, ह्रदय नारायन,उदेश, प्रमिला देवी,पानवा देवी, गुड्डी, शबनम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व मजदूर रहे

Facebook Comments