रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता भारत: डॉक्टर प्रेम कुमार
Date posted: 17 February 2021

पटना: पूर्व मंत्री व याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी क्या अवसर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने स्वदेशी निर्मित युद्धक टैंक अर्जुन वन्य सेना को सौंपा यह दिन सुखद दिन था एक साथ मोदी जी ने कई संदेश दिए देश में निर्मित स्वदेशी तकनीक से बना स्वदेशी गोला बारूद भी इस टैंक में प्रयोग किया जाएगा 104 प्रकार की विद्युत हथियारों और गोला-बारूद में एक अर्जुन टैंक भी है |
जो समतल उबर खाबर रात हो या दिन खराब मौसम में भी अचूक निशाना एक साथ साधने में सक्षम है हाथ में भारत की ओर बढ़ता भारत का भी एक संदेश है अर्जुन टैंक दुश्मन को भी एक संदेश कि अगर कभी भी कहीं भी गलत हरकत करोगे तो अर्जुन की तरह हर बार मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा पीएम मोदी 17 जवानों व किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत बधाई देश को रक्षा क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भर बनाने के लिए
Facebook Comments