इस साल जून तक भारत के बर्ड फ्लू से मुक्त होने की उम्मीद: डॉ. प्रवीण मलिक

नई दिल्ली:  देश की पोल्ट्री इंडस्ट्री कोरोना की मार से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है कि इसे इस साल के आरंभ में ही बर्ड फ्लू के प्रकोप का कहर झेलना पड़ गया। हालांकि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि इस साल जून तक भारत बर्ड फ्लू से मुक्त हो जाएगा और यह कामयाबी पिछले साल से तीन महीने पहले ही पूरी हो जाएगी।

केंद्रीय पशुपालन आयुक्त डॉ. प्रवीण मलिक ने कहा कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए इस साल जिस तरह से त्वरित कदम उठाते हुए जरूरी उपायों पर अमल किया गया है, उससे लगता है कि जून के आखिर तक देश बर्ड फ्लू से मुक्त हो जाएगा।

Facebook Comments